हजारीबाग : सदर पश्चिमी क्षेत्र 18 के जिला परिषद उम्मीदवार विनोद प्रसाद मेहता ने मंगलवार को हनुमान नगर, लाला मुहल्ला, कोलघटी में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वादा नहीं, विकास करूंगा.
साथ दीजिये विकास करूंगा. आपके एक-एक वोट का सम्मान करूंगा. चुनाव जीत कर जिला परिषद क्षेत्र के आठ पंचायतों की तसवीर बदल दूंगा. पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करूंगा. जनसंपर्क अभियान में पवन सिन्हा, रमेश प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा, बबलू राणा, अजीत सिन्हा, अजीत राणा, मिथलेश दुबे, संजय राम, रंजीत, रमेश प्रसाद (सीबीएम), कोलघटी से छवि गोप, सुरेश राम, हरदेव पांडेय, सहदेव मेहता आदि शामिल थे.
