आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के दमाईपुर में गंगा मेला का आयोजन मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मेले में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. दान करते हुए अपने मन्नतें मांगते हैं. इस मेले की खासियत यह है कि पूर्वजों से ही ढेला बांधने का रिवाज है. मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मेले में श्रद्धालु सुबह-सुबह ही गंगा में नहाकर मां गंगा की पूजा करते हैं. अपने मन्नते मांगते हैं तथा मन्नतें मांगते वक्त एक ढेला बांध दिया जाता है. अगर मन्नतें पूरी हो जाती है तो अगले साल मेले में आकर ढेला को खोल दिया जाता है. परंपरा वर्षो से चलती आ रही है. श्रद्धालुओं की मन्नत भी पुरी हो जाते है. मेले में लकड़ी की वस्तुएं सस्ते दामों में मिलते हैं. मेले में चाक चौबंद की व्यवस्था भी पूरी तरह की जाती है. यह मेला कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड के पड़ोसी सीमा पश्चिम बंगाल से सटे हुए हैं. इसलिए यहां पर बंगाली कलचर की तरह मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में ज्यादातर बंगाल के लोग आते हैं तथा भीड़ काफी होती है. दूसरी ओर प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने भी अपनी मन्नतों के साथ ढ़ेला बांधते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में शांति स्थापित तथा लोगों के लिए सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

