28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवा व युवा नेतृत्व की छवि काम आयी

समाजसेवा व युवा नेतृत्व की छवि काम आयी 8कोडपी8 जयनगर नौ से जिप सदस्य बने पवन सिंह प्रमाणपत्र लेते हुए.————-जयनगर नौ से जिप सदस्य बने पवन सिंह ने 444 मत से जीत हासिल कीइस्लाम अंसारी ने दी कड़ी टक्कर————-प्रतिनिधिकोडरमा : जयनगर जिला परिषद सीट भाग संख्या नौ पर इस बार नया चेहरा सामने आया है. […]

समाजसेवा व युवा नेतृत्व की छवि काम आयी 8कोडपी8 जयनगर नौ से जिप सदस्य बने पवन सिंह प्रमाणपत्र लेते हुए.————-जयनगर नौ से जिप सदस्य बने पवन सिंह ने 444 मत से जीत हासिल कीइस्लाम अंसारी ने दी कड़ी टक्कर————-प्रतिनिधिकोडरमा : जयनगर जिला परिषद सीट भाग संख्या नौ पर इस बार नया चेहरा सामने आया है. यहां से पवन सिंह विजेता बने. उन्हें 4628 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे इस्लाम अंसारी को 4184 मत मिले. इस सीट पर शुरुआत से ही कांटे की टक्कर हुई और राजनीतिक दलों की प्रतिदंद्वता के बीच पवन सिंह बाजी मार गये. मुसलिम मत का बिखराव भी बड़ा कारण रहा. वैसे पवन सिंह समाजसेवा व युवा नेतृत्व की बात लेकर मैदान में कूदे थे़ जयनगर की जनता की जीत हुई : पवन जिप सदस्य बनने के बाद पवन सिंह ने कहा कि मेरी जीत जयनगर की जनता की जीत है. मैं सबके स्नेह, आशीर्वाद व सहयोग से चुनाव जीता हूं. अब जीत के बाद इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है. यहां के किसानों व आम ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन करना मेरी प्राथमिकता होगी़ उन्हें हर जाति व समुदाय का सहयोग मिला है़ अब वे सबके मान सम्मान को समान रूप से ऊंचा करने में अपनी भूमिका निभायेंगे.जयनगर नौ से किसको कितना वोटविजयी पवन सिंह : 4628दूसरे स्थान पर रहे इस्लाम अंसारी : 4184असगर अली : 223गजेंद्र साव : 2572देवनारायण यादव : 2651मुकेश कुमार : 353रामधनी यादव : 387बंशीधर यादव : 1671शिवशंकर साव : 657मो हासिम : 568रद्द मत : 991कुल मत : 18885————————–मरकच्चो में संघर्ष पर भारी युवा नेतृत्व कोडरमा. मरकच्चो में सामाजिक सदभाव का नारा दोनों ही क्षेत्रों में सफल रहा है. राजद से जुड़े कैलाश प्र यादव ने मरकच्चो 12 से जीत हासिल की है. यहां राजनीतिक संघर्ष पर युवा व साफ नेतृत्व की छवि भारी पड़ी है. कैलाश प्र. यादव ने कुछ ही साल में अपनी अलग पहचान बनाई थी और वर्षों से राजनीति में रहे भाजपा नेता प्रकाश साह को 2057 मत से हरा दिया. इस सीट पर मुसलिम प्रत्याशियों के बीच भी वोटों का बंटवारा खूब हुआ. विजयी रहे कैलाश प्र. यादव को जहां 6479 मत मिले तो दूसरे स्थान पर रहे प्रकाश साहा को 4422 मत प्राप्त हुए. इस सीट पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव एम चंद्रा ने भी दांव आजमाया था पर काफी कम वोट मिले.लोगों के सुख-दुख में साथ रहेंगे. कैलाशमरकच्चो 12 से जिप सदस्य बने कैलाश प्र यादव ने कहा कि वे जनता की बदौलत आज इस जगह पर पहुंचे हैं. उनकी जीत जनता को समर्पित है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए ही लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे. मरकच्चो 12 में किसे मिला कितना मतविजयी कैलाश प्र यादव : 6479दूसरे स्थान पर रहे प्रकाश कुमार साहा : 4422अनेश्वर सिंह : 322यासीन अंसारी : 471खलील : 2953दानिश : 1939मनोज कुमार : 1039मालती चंद्रा राम : 970रामू यादव : 748रामेश्वर राणा : 514रद्द मत : 1401कुल मत : 21258

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें