अधूरे कार्यों को पूरा करुंगी : बसंती फोटो : हंटरगंज 3 में, बसंती पन्ना़ हंटरगंज. नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बसंती पन्ना ने डोर-टू-डोर चलाकर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले चुनाव में आप सभी का आशीर्वाद मिला तो कई विकास कार्य किया़ उसी को देखते हुए इस बार आप सभी का सहयोग मिला तो पंचायत के अधूरे कार्यों को पूरा करुंगी़ साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करुं गी़ सभी को साथ लेकर चलूंगी़ मौके पर नावाडीह के आबासी मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला, कसाई मुहल्ला समेत कई जगहों पर जनसंपर्क चलाया़ पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगी : मीरा फोटो : हंटरगंज 1 में जनसंपर्क चलाती मीरा देवी़ हंटरगंज. खुंटीकेवाल खुर्द के मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने बुधवार को जनसंपर्क चलाया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिप प्रकार पांच साल आप सभी का स्नेह व प्यार मिला उसी प्रकार एक बार पुन: सेवा करने का मौका दे़ कहा कि जनता का आर्शिवाद मिला तो पंचायत का चहुमुखी विकास करुंगी़ साथ ही हमेशा जनता का सेवक बनकर कार्य करुंगी़ इस मौके पर मुख्य बाजार, भोंदल, गोदोबार आदि स्थानों में जनसंपर्क चलाया़ मतदाताओं से आर्शिवाद प्राप्त किया़ फोटो : हंटरगंज 2 में, रेखा देवी़हंटरगंज. उरैली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने बुधवार को अपने पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क चलाकर मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने डुमरिया, धरधरा, खुटेहरा, उरैली आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मौका दिया तो क्षेत्र में हरियाली व खुशहाली लाउंगी़ साथ ही सरकारी योजनाओं को लाभ हर वर्ग तक पहुंचाउंगी़ इस मौके पर विजय सिंह, केदार सिंह, सुनील सिंह, विजय सिंह सुरेश सिंह समेत कई शामिल है़
Advertisement
अधूरे कार्यों को पूरा करुंगी : बसंती
अधूरे कार्यों को पूरा करुंगी : बसंती फोटो : हंटरगंज 3 में, बसंती पन्ना़ हंटरगंज. नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बसंती पन्ना ने डोर-टू-डोर चलाकर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले चुनाव में आप सभी का आशीर्वाद मिला तो कई विकास कार्य किया़ उसी को देखते हुए इस बार आप सभी का सहयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement