कल्याणपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय : डीसी केंद्रीय विद्यालय को लेकर डीसी ने किया स्थल निरीक्षण चतरा. जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना टंडवा के कल्याणपुर में किया जायेगा़ इसे लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को कल्याणपुर में स्थल निरीक्षण किया़ केंद्र सरकार व डिफेंस में कार्यरत एक हजार कर्मी कार्यरत व उपलब्ध है़ वही केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किया जाना है़ यहां पिपरवार, आम्रपाली, एनके एरिया समेत अन्य कोल परियोजना स्थित है़ उपायुक्त ने बताया कि उक्त क्षेत्र में काफी संख्या में केंद्रीय कर्मी कार्यरत है़ इस बात को ध्यान में रखते हुए कल्याणपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेजा जायेगा़ उन्होंने बताया कि सीसीएल कोल प्रोजेक्ट पिपरवार द्वारा विद्यालय स्थापना व संचालन के लिए कुल 1500 करोड रूपये की लागत से एक विद्यालय परिसर का निर्माण किया जायेगा़ इसके विरुद्ध में वर्तमान में साढे चार करोड़ रुपये का भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है़ निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षु आइएएस शशिरंजन, डीइओ मुक्ति रानी, टंडवा सीओ व सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे़ उक्त स्थल पर सीसीएल के छह कमरा निर्मित है़ डीसी ने बताया कि यहां केबिन, छात्र-छात्राओं को अलग-अलग शौचालय उपलब्ध है़ सीसीएल द्वारा सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया है़ आहर्ता के अनुसार सीसीएल के दस एकड भूमि उपलब्ध है़ पेयजल के लिये डीप बोरिंग किया गया है़ किचेन रूम का कार्य चल रहा है़ इसके अलावे गार्डेन, पुस्तकालय, डिस्पेंसरी, खेल का मैदान, स्टॉफ र्क्वाटर समेत कई अन्य कार्य प्रस्तावित है़ उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय विद्यालय के स्थापना व संचालन के लिये भवन को सभी दृष्टिकोण से उपयुक्त पाया गया़
BREAKING NEWS
Advertisement
कल्याणपुर में खुलेगा केंद्रीय वद्यिालय : डीसी
कल्याणपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय : डीसी केंद्रीय विद्यालय को लेकर डीसी ने किया स्थल निरीक्षण चतरा. जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना टंडवा के कल्याणपुर में किया जायेगा़ इसे लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को कल्याणपुर में स्थल निरीक्षण किया़ केंद्र सरकार व डिफेंस में कार्यरत एक हजार कर्मी कार्यरत व उपलब्ध है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement