11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…क्षेत्र का पहचान देश स्तर पर बनाऊंगी : ममता

…क्षेत्र का पहचान देश स्तर पर बनाऊंगी : ममता फोटो- लावालौंग 1 में जनसंपर्क के दौरान लोगों से वोट मांगती ममता देवीलावालौंग. लावालौंग जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव जीता कर सेवा करने का मौका दें. […]

…क्षेत्र का पहचान देश स्तर पर बनाऊंगी : ममता फोटो- लावालौंग 1 में जनसंपर्क के दौरान लोगों से वोट मांगती ममता देवीलावालौंग. लावालौंग जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव जीता कर सेवा करने का मौका दें. मैं क्षेत्र का विकास और आपका सम्मान बढ़ा कर आपके अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगी़ गांवों में सिंचाई की व्यवस्था, पलायन रोकने के लिये बेरोजगार युवकों को रोजगार की व्यवस्था, गांव-गांव में सड़क, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी़ उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक जिला परिषद अध्यक्ष रहकर पूरे झारखंड का मान सम्मान बढ़ाया़ अपने कार्यकाल पूरी इमानदारी के साथ पूरा किया़ जिला परिषद को कई पुरस्कार दिलाकर क्षेत्रवासियों का मान सम्मान बढाया़ जनता दूबारा मौका देती है तो क्षेत्र का पहचान देश स्तर पर बनाउंगी़ उन्होंने मंधनियां, होसिर, पसागन, सिकनी, हुटरू, जलमा, बरहेद, तदहे, सुलमा, जोभी, टिकुलिया, धमधमिया, खापरमहुआ समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर महेन्द्र साह, सागर महतो, विजय लाल, हुलास गंझू, मोजिम मियां, विक्रम, राहुल, सबिता देवी, किरण, व शांति देवी समेत कई शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें