ग्रिजली बीएड काॅलेज में एड्स विषय पर वर्कशॉप1कोडपी8वर्कशॉप में काॅलेज की प्राचार्या व अतिथि.प्रतिनिधि, कोडरमाझुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड काॅलेज में मंगलवार को एड्स विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डाॅ सागरमणि सेठ थे. डाॅ सागरमणि सेठ ने कहा कि आधुनिक युग में एड्स एक बहुत ही गंभीर और जानलेवा रोग है. एड्स एचआइवी विषाणु के संक्रमण से होता है. एड्स संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध बनाने से, एड्स ग्रस्त रोगी पर प्रयोग किए हुए इंजेक्शन दूसरे व्यक्ति के शरीर में लगाने से, एड्स संक्रमित खून प्राप्त करने से, एड्स ग्रसित मां के द्वारा जन्मे बच्चे को होता है़ प्राचार्या डाॅ संजीता कुमारी ने कहा कि एड्स झारखंड के लिए भी चुनौती बन गया है. आंकड़ों की मानें तो राज्य में पिछले चार-पांच वर्ष में एचआइवी एड्स के प्रसार में इजाफा हुआ है. एचआइवी संक्रमित नये मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. वर्कशॉप में प्रो नरेंद्र पांडेय ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो डॉ भूपेंद्र ठाकुर, प्रो सीएन झा, प्रो डाॅ चौधरी प्रेम प्रकाश, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो विवेकानंद पांडेय, प्रो स्नेहा भारती, प्रो प्रशांत कुमार, रवि कुमार, सुरेश सिंह व रिमी कुमारी ने अहम भूमिका निभायी़
Advertisement
ग्रिजली बीएड कॉलेज में एड्स विषय पर वर्कशॉप
ग्रिजली बीएड काॅलेज में एड्स विषय पर वर्कशॉप1कोडपी8वर्कशॉप में काॅलेज की प्राचार्या व अतिथि.प्रतिनिधि, कोडरमाझुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड काॅलेज में मंगलवार को एड्स विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डाॅ सागरमणि सेठ थे. डाॅ सागरमणि सेठ ने कहा कि आधुनिक युग में एड्स एक बहुत ही गंभीर और जानलेवा रोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement