लीड ़ संत रोबर्ट बालिका उवि में अभिभावक दिवस मना 28हैज6 में- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य28हैज7 में- नृत्य प्रस्तुत करते विद्यालय के विद्यार्थी. हजारीबाग. संत रोबर्ट बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को अभिभावक दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, विशिष्ट अतिथि बिशप आनंद जोजो, सिस्टर रोसिली प्रोविंसियल उपस्थित हुए. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. प्राचार्य सिस्टर अग्नेस ने विद्यालय के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला. कहा कि विद्यालय की स्थापना 1959 में बालिकाओं के शिक्षा के लिए किया गया था. विद्यालय का संचालन होलीक्रॉस संस्थान द्वारा किया जाता है. विद्यालय को बोर्ड से पूर्ण स्वीकृति प्राप्त है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र में छात्राओं की संख्या 2011 है. 38 शिक्षक-शिक्षिकाएं और नौ सहयोगी स्टाफ कार्यरत हैं. विद्यालय शिक्षा के साथ छात्राओं के खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भूमिका निभाती है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेनेवाले अदिति, तारा, शिल्पी, दीपा, रेखा, अंजू, श्वेता, प्रकाश, निकिता, प्रकृति, स्तुति रंजन, रिचा, अदिति शर्मा, सुनीता तिर्की, कोमल समेत विद्यालय के कई छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर फादर जॉर्ज चिटडी, फादर पीजे जेम्स, फादर राजेश, सिस्टर वंदना, सिस्टर ब्रिटो, सिस्टर क्रिस्टीना, संजय तिवारी समेत काफी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Advertisement
लीड ़ संत रोबर्ट बालिका उवि में अभिभावक दिवस मना
लीड ़ संत रोबर्ट बालिका उवि में अभिभावक दिवस मना 28हैज6 में- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य28हैज7 में- नृत्य प्रस्तुत करते विद्यालय के विद्यार्थी. हजारीबाग. संत रोबर्ट बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को अभिभावक दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, विशिष्ट अतिथि बिशप आनंद जोजो, सिस्टर रोसिली प्रोविंसियल उपस्थित हुए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement