23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ बरकट्ठा में मतदान को लेकर उत्सव का माहौल

लीड ़ बरकट्ठा में मतदान को लेकर उत्सव का माहौल 28 बीकेटी 1 में- बरकट्ठा मवि केंद्र में पहुंचे मतदाता़28 बीकेटी 2 में- बंडासिंघा मवि केंद्र पर कतार में लगे पुरुष मतदाता़28 बीकेटी 3 में- बेलकप्पी के मतदान केंद्र पर कतार में खड़ी महिलाएं28 बीकेटी 4 में- बरकट्ठा के मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी़28 बीकेटी […]

लीड ़ बरकट्ठा में मतदान को लेकर उत्सव का माहौल 28 बीकेटी 1 में- बरकट्ठा मवि केंद्र में पहुंचे मतदाता़28 बीकेटी 2 में- बंडासिंघा मवि केंद्र पर कतार में लगे पुरुष मतदाता़28 बीकेटी 3 में- बेलकप्पी के मतदान केंद्र पर कतार में खड़ी महिलाएं28 बीकेटी 4 में- बरकट्ठा के मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी़28 बीकेटी 5 में- वोट देने जाते नि:शक्त खेदन मोदी़28 बीकेटी 6 में- मतदान करने जाते वृद्ध विशुन महतो़28 बीकेटी 7 में- मतदान करने परिजनों के साथ जाते वृद्ध धनी साव़28 बीकेटी 8 में- बरकट्ठा में मतदान करने पहुंची महिला मतदाता़बरकट्ठा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर चुनाव में भाग लिया. निर्वाची पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि बरकट्ठा प्रखंड में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ है़ शनिवार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. दोपहर एक बजे के बाद मतदान केंद्रो पर लोगों की संख्या धीरे-धाीरे कम होते चली गयी़ मतदाता वोट डालने के लिए विभिन्न प्रकार के पहचान पत्रों के साथ परची लेकर पहुंचे थे़ बरकट्ठा प्रखंड के 244 मतदान केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ जिससे मतदाताओं ने बेखौफ होकर शांतिपूर्ण मतदान किया. बुजुर्ग से लेकर युवा मतदाताओं में काफी जागरूकता देखी गयी. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं काफी संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ बेलकप्पी पंचायत के बूथ नंबर 205 पर 98 वर्षीय वृद्ध नि:शक्त खेदन मोदी़, बूथ नं 204 पर 95 वर्षीय विशुन महतो एवं बूथ नं 207 पर 95 वर्षीय धनी साव सभी ग्राम बंडासिंघा निवासी लाठी के सहारे मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट डाला़ मवि बरकट्ठा के बूथ नं 191 पर सुबह 10:20 बजे तक 150 मत़ बूथ नं 188 पर 132 मत़ बूथ नं 195 पर 136 मत पड़े़ बंडासिंघा के बूथ 209 पर सुबह 10:45 बजे तक 120 मत. बूथ 207 पर 132 मत. बूथ 205 पर 125 मत. बूथ 208 पर 130 मत, बूथ 202 पर 121 मत़, बूथ 206 पर 154 मत, बूथ 203 पर 154 मत, बूथ 204 पर 136 मत, बूथ 199 पर 143 मत, बूथ 201 पर 174 मत, बूथ 200 पर 130 मत पड़ा़ बेलकप्पी के बूथ नं 214 पर सुबह 11:45 बजे 184 मत, बूथ 213 पर 182 मत़, बूथ 212 पर 126 मत, बूथ 211 पर 145 मत़, बूथ 219 पर 203 मत़, बूथ 221 पर 200 मत, बूथ 220 पर 209 मत़, बूथ 226 पर 207 मत, बूथ 225 पर 191 मत पड़ा. शिलाडीह के बूथ नं 234 पर 12:20 बजे 198 मत, बूथ 233 पर 239 मत, बूथ 235 पर 205 मत, बूथ 232 पर 244 मत, बूथ 236 पर 138 मत पड़ा़ गोरहर के बूथ नं 87 पर 12:55 बजे 247 मत. बूथ 14 पर 230 मत़ बूथ 15 पर 285 मत, बरवां के बूथ नं 127 पर 1:15 बजे 206 मत, बूथ 124 पर 172 मत, बूथ 126 पर 200 मत, सलैया के बूथ नं 120 पर 1:30 बजे 219 मत, बूथ 122 पर 266 मत़, बूथ 119 पर 230 मत, बूथ 121 पर 200 मत डाले गये थे. बरकट्ठा में चुनाव के दौरान निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ जयप्रकाश नारायण़, सीओ मनोज तिवारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी दयानंद आजाद़, गोरहर थाना प्रभारी मुनेंद्र राय व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रो का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते देखे गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें