21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा के साथ मनाया गया छठ पर्व

श्रद्धा के साथ मनाया गया छठ पर्व18बीकेटी1 में-बरकट्ठा छठ घाट पर श्रद्वालुओं की लगी भीड़़ बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धापूर्वक तथा भक्ति के साथ मनाया गया. बरकट्ठा के बेलवा नदी छठ घाट पर काफी संख्या में छठव्रती पहुंचे. छठ व्रतियों ने मंगलवार शाम अस्तलचामी सूर्य एवं बुधवार की सुबह […]

श्रद्धा के साथ मनाया गया छठ पर्व18बीकेटी1 में-बरकट्ठा छठ घाट पर श्रद्वालुओं की लगी भीड़़ बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धापूर्वक तथा भक्ति के साथ मनाया गया. बरकट्ठा के बेलवा नदी छठ घाट पर काफी संख्या में छठव्रती पहुंचे. छठ व्रतियों ने मंगलवार शाम अस्तलचामी सूर्य एवं बुधवार की सुबह उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया. बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव एवं जिप सदस्य नाजनीन खातून बुधवार की सुबह बेलवा नदी छठ घाट पर पहुंची. पर्व को लेकर बरकट्ठा मेन रोड से लेकर छठ घाट मार्ग तक सड़क के दोनाें ओर लाइट एवं तोरणद्वार सजाया गया था. बेलवा नदी छठ घाट के अलावा बरकट्ठा के पतालसुर नदी, सिमरा नदी, बरदबोही नदी छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. बरकट्ठा के अलावा प्रखंड के ग्राम गोरहर, शिलाडीह, बेलकप्पी, चेचकप्पी, गंगपाचो, कपका, बेड़ोकला, गैड़ा समेत अन्य गांवों में छठ धूमधाम से मनायी गयी़चलकुशा : प्रखंड क्षेत्र में छठ का पर्व बुधवार को भक्ति भाव के माहौल में संपन्न हो गया. लोक आस्था का महापर्व चलकुशा के अलावा प्रखंड के सेवाटांड़, सलयडीह, अलगडीहा, चौबे, खरगु, मनैया, चटकरी गांव में श्रद्धापूर्वक मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें