21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर बाजार में रही चहल पहल

दीपावली को लेकर बाजार में रही चहल पहल फोटो – 10 कोडपी 9काली पूजा को लेकर कोडरमा स्टेशन के पास बना पंडालफोटो – 10 कोडपी 10मिठाई बनाते कारीगरफोटो – 10 कोडपी 11दीपावली को लेकर बिक रही लक्ष्मी गणेश की मूर्तिफोटो – 10 कोडपी 12दिया की बिक्री भी खूब रहीफोटो – 10 कोडपी 16पटाखा खरीदते लोगदीया […]

दीपावली को लेकर बाजार में रही चहल पहल फोटो – 10 कोडपी 9काली पूजा को लेकर कोडरमा स्टेशन के पास बना पंडालफोटो – 10 कोडपी 10मिठाई बनाते कारीगरफोटो – 10 कोडपी 11दीपावली को लेकर बिक रही लक्ष्मी गणेश की मूर्तिफोटो – 10 कोडपी 12दिया की बिक्री भी खूब रहीफोटो – 10 कोडपी 16पटाखा खरीदते लोगदीया व लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खूब हुई बिक्री प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर पूरा शहर एक दिन पहले ही रोशनी से नहा गया है. दीपावली को लेकर मंगलवार को बंदी का दिन होने के बावजूद बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. झुमरीतिलैया शहर के अधिकतर दुकानें खुली थी. लोगों ने दीपाावली को लेकर काफी खरीदारी की. खासकर घर के सजावट के सामान, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दिया, मोमबत्ती व पटाखों की बिक्री खूब हुई. बुधवार को जिले में दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा. दुकानों के साथ ही घरों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ पूजा-अर्चना होगी. दीपावली को लेकर लोगों ने मिठाई भी खूब खरीदी. वहीं पटाखा की कई दुकानें शहर में लगायी गयी थी. स्टेशन रोड में पटाखा दुकान के संचालक उस्मान भाई ने बातया कि कई प्रकार के पटाखे बाजार में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 240 ज्वाय सिंगल पटाखा 4200 रुपये पैकेट के साथ-साथ पटर प्लाई पटाखा 140 रुपये, गोल्डन बिलो रॉकेट 480 रुपये, 13 मल्टी शॉट 880 रुपये, 240 कलर पटाखे 680 रुपये के अलावा सस्ते दर के पटाखे 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक में उपलब्ध है. इसके अलावा फुलझड़ी पांच रुपये से 175 रुपये तक का उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पटाखे की बिक्री कम हुई है. दीपावली पर जलेगी ढाई क्विंटल की मोमबत्तीइधर शहर में दीपावली को धूमधाम से मनाने की तैयारी भी शहर में की गयी है. शहर के झंडा चौक के पास हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजय पोद्दार ने ढाई क्विंटल की मोमबत्ती तैयार करवायी है. दीपावली की रात उक्त मोमबत्ती को जलायी जायेगी, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें