21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के नाम पर ऋषिबाला ने वोट मांगा

विकास के नाम पर ऋषिबाला ने वोट मांगा फोटो (1) ऋषिबालाइटखोरी. नवादा की पंचायत समिति प्रत्याशी (वर्तमान प्रमुख) ऋषिबाला ने शुक्रवार को गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने मतदाताअों से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा. ऋषिबाला ने कहा कि पांच साल में क्षेत्र में विकास के कई काम कराया, जो दिख रहा है. आगे भी […]

विकास के नाम पर ऋषिबाला ने वोट मांगा फोटो (1) ऋषिबालाइटखोरी. नवादा की पंचायत समिति प्रत्याशी (वर्तमान प्रमुख) ऋषिबाला ने शुक्रवार को गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने मतदाताअों से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा. ऋषिबाला ने कहा कि पांच साल में क्षेत्र में विकास के कई काम कराया, जो दिख रहा है. आगे भी विकास करूंगी़ ————-रूपा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो (2) रूपा सिंहइटखोरी. नवादा की मुखिया प्रत्याशी रूपा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो नवादा पंचायत की महिलाओं व युवाअों को रोजगार उपलब्ध कराऊंगी. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारूंगी़ सभी को मान-सम्मान दिलाऊंगी.————–छाया देवी ने कई मुहल्लों का भ्रमण कियाछाया देवी ने वोट मांगाफोटो (3)इटखोरी. इटखोरी भाग दो से पंचायत समिति प्रत्याशी छाया देवी ने कई मुहल्लों का भ्रमण किया. उन्होंने मतदाताअों से एक बार मौका देने की अपील की. छाया देवी ने कहा कि मतदाताअों का अशीर्वाद मिला, तो इटखोरी का चहुंमुखी विकास करूंगी़ उमेश महतो ने वोट मांगाफोटो (4) इटखोरी. धनखेरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उमेश कुमार महतो ने शुक्रवार को कई गंवों का दौरा कर वोट मांगा. उन्होंने एक बार मौका देने की अपील की. उमेश महतो ने कहा कि युवाअों को विकास कार्यों से जोड़ेंगे.उमेश साव ने घर-घर जाकर वोट मांगाफोटो (5) उमेश सावइटखोरी. धनखेरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उमेश साव ने शुक्रवार को घर-घर जाकर वोट मांगा. उन्होंने जनता से एक बार मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो धनखेरी का चहुंमुखी विकास करेंगे़ जिप प्रत्याशी ने गांवों का भ्रमण कियाफोटो (6) गुंजा देवीमयूरहंड. मयूरहंड की जिला परिषद प्रत्याशी गूंजा देवी ने शुक्रवार को आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया. मतदाताअों से मुलाकात कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद मिला, तो प्रखंड का नाम रोशन करूंगी. गली से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक सड़क बनवायेंगे. ————फोटो (7) मीना देवीमयूरहंड . जिप प्रत्याशी मीना देवी ने शुक्रवार को परांसी, बराकर आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि किसान के खेतों में पानी तथा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे.मौका दें, विकास करके दिखायेंगे : मनीषा फोटो (8) मनीषा देवीमयूरहंड. करमा की मुखिया प्रत्याशी मनीषा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सेवक बन कर जनता की सेवा करेंगे़ लोगों से एक बार मौका देने की अपील की. .—————फोटो (9) मीरा देवीमयूरहंड . पंदनी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने मतदाताअों से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया, तो पंचायत का संपूर्ण विकास करूंगी. उन्होंने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचारमुक्त बनाऊंगी. इशहाक ने क्षेत्र का भ्रमण कियामयूरहंड. मंझगांवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इशहाक अली ने गांवों का भ्रमण कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का विकास हमारी प्राथमिकता होगी़ पूरे पंचायत का विकास करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें