27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से स्वस्थ रहते हैं बच्चे : डीइओ

खेलकूद से स्वस्थ रहते हैं बच्चे : डीइओ नाजरेथ विद्या निकेतन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित डीइओ व अन्य. 6 सीएच व दौड़ लगाते बच्चें 3 में़ चतरा. नाजरेथ विद्या निकेतन में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई़ झंडोत्तोलन, मार्च पास्ट व मशाल दौड़ के […]

खेलकूद से स्वस्थ रहते हैं बच्चे : डीइओ नाजरेथ विद्या निकेतन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित डीइओ व अन्य. 6 सीएच व दौड़ लगाते बच्चें 3 में़ चतरा. नाजरेथ विद्या निकेतन में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई़ झंडोत्तोलन, मार्च पास्ट व मशाल दौड़ के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ़ इसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया़ प्रतिभागियों के बीच 100 मीटर, 200, 400 मीटर दौड़, रेल दौड़, बत्तख दौड़,बिच्छू दौड़, बाधा दौड़, बोरा दौड़, रस्साकशी, बिस्किट दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई़ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया़ डीइओ ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जरूरी है़ खेलकूद से बच्चे स्वस्थ रहते हैं. मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीएवी के प्राचार्य मो एजाज अहमद, फादर विजय टेटे, चेतना भारती की सचिव ज्योति बहन, प्राचार्या सिस्टर मेरी ग्रेस, सिस्टर रेशमी आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें