28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इचाक में पोषाहार जब्त

इचाक में पोषाहार जब्त इचाक. कालाबाजार के लिए ले जाया जा रहा पोषाहार लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा. ट्रैक्टर पर 13 बोरा पोषाहार लदा था. जिसे इचाक बाजार के संजय राज के पास बेचा जाना था. बच्चों के बीच बांटे जाने वाले छोटे पैकेटों से फाड़ कर बोरा में भरा गया था. मामला उस […]

इचाक में पोषाहार जब्त इचाक. कालाबाजार के लिए ले जाया जा रहा पोषाहार लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा. ट्रैक्टर पर 13 बोरा पोषाहार लदा था. जिसे इचाक बाजार के संजय राज के पास बेचा जाना था. बच्चों के बीच बांटे जाने वाले छोटे पैकेटों से फाड़ कर बोरा में भरा गया था. मामला उस वक्त पकड़ में आया जब बरकाकलां पूर्वी अांगनबाड़ी केंद्र की सेविका नीलम सिंह और सहायिका बैजंती देवी के कहने पर कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था. जिसकी भनक ग्रामीणों को लग चुकी थी. ग्रामीणों ने पोषाहार लदे ट्रैक्टर को बादल चौक के पास पकड़ लिया. भीड़ देखते ही ट्रैक्टर चालक पोषाहार अनलोड कर भाग निकला. ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत इचाक थाना में किया है. जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पोषाहार को जब्त कर लिया. सीडीपीओ आशा रानी बाड़ा ने मामले को गांव में ही सलटाने को कहा. वहीं बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा कि मामला चोरी का है. नौनिहालों का हक मारने वाले सहायिका, सेविका पर केस दर्ज होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें