29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षों में पाराडीह पंचायत का विकास नहीं हुआ

पांच वर्षों में पाराडीह पंचायत का विकास नहीं हुआ फोटो : 3 सीएच 1 में रूकनी देवी, 2 में डिलो दांगी, 3 में जागेश्वर भुईयां, 4 में इंद्रेदव दांगी, 5 में मुखिया चांदो देवी, 6 में अूधरा पथ़ पंचायत वॉचपाराडीह पंचायत प्रतिनिधि, चतरासदर प्रखंड की पाराडीह पंचायत का पांच वर्ष में भी समुचित विकास नहीं […]

पांच वर्षों में पाराडीह पंचायत का विकास नहीं हुआ फोटो : 3 सीएच 1 में रूकनी देवी, 2 में डिलो दांगी, 3 में जागेश्वर भुईयां, 4 में इंद्रेदव दांगी, 5 में मुखिया चांदो देवी, 6 में अूधरा पथ़ पंचायत वॉचपाराडीह पंचायत प्रतिनिधि, चतरासदर प्रखंड की पाराडीह पंचायत का पांच वर्ष में भी समुचित विकास नहीं हुआ है़ पंचायत में आज भी सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्या है़ पंचायत का अधिकांश गांव बिजली विहीन है़ विकास के नाम पर गांवों में सिर्फ मनरेगा से मिट्टी-मोरम पथ, कूप व तालाब का निर्माण कराया गया है. गांवों में शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.मुखिया द्वारा रोजगार सृजन का कार्य नहीं कराया गया़ 2010 में पंचायत चुनाव के बाद लोगों को लगा था कि पंचायत का विकास होगा, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हुआ़ बभने गांव की रुकनी देवी ने कहा कि पांच वर्षों में मुखिया ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. बभने के लोग आज भी सड़क व पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. सूरूज गांव के इंद्रदेव प्रसाद दांगी ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर मुखिया गंभीर नहीं रही़ पंचायत के विकास के लिए जितना कार्य किया जाना था, मुखिया ने उतना नहीं किया़ अमौना के डिलो दांगी ने कहा कि पांच वर्षों में पंचायत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया़ अधिकांश चापानल मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा है़ कठौतिया के जागेश्वर भुइयां ने कहा कि इस बार चुनाव में प्रत्याशी का चयन सोच समझ कर करेंगे़ मुखिया ने अपने हित के लिए काम किया पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही सुनीता देवी ने कहा कि पांच वर्षों में पंचायत का विकास नहीं हुआ़ मुखिया ने सिर्फ अपने हित वाले कार्य को प्राथमिकता दी़ व्यक्तिगत लाभ को ध्यान में रख कर काम किया गया़ क्या कहती हैं मुखिया मुखिया चांदो देवी ने कहा कि पंचायत के कई गांवों में मनरेगा के तहत कूप, तालाब व सड़क का निर्माण कराया गया़ 50 से अधिक जरूरतमंदों को इंदिरा आवास व 100 से अधिक लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया. पंचायत की बुनियादी समस्याओं का भी निदान किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें