इसाई धर्मावलंबियों ने पूर्वजों को याद किया हुरहुरू कब्रगाह में मिस्सा पूजा के बाद कब्रों पर मोमबत्ती जलायी गयी2हैज20में- अपने परिजनों के कब्रों पर प्रार्थना करते इसाई समुदाय के लोग2हैज21में- मिस्सा पूजा में बिशप आनंद जोजो व अन्य पुरोहित़हजारीबाग. इसाई धर्मावलंबियों ने सोमवार को अपने मृत परिजनों एवं विश्वासियों के लिए प्रार्थना की. मुख्य कार्यक्रम हुरहुरू स्थित कैथोलिक कब्रगाह में हुआ. बिशप आनंद जोजो की अध्यक्षता में मिस्सा पूजा के बाद कब्रों पर आशीष दी गयी. मिस्सा पूजा अनुष्ठान में बिशप के अलावे पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज चिट्टाडी, फादर रेमंड, फादर विजय, फादर अंतोनी, फादर सबास्टियन ने सहयोग किया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि आज हम सभी अपने प्रिय विश्वासी के आदर में उपस्थित हुए हैं. हमारे पुरखे, बुजुर्ग और प्रियजन हमारे लिए अनुकरणीय हैं. हमें भी अपने कर्मों से दूसरों के लिए उदाहरण जीवन जीना चाहिए. जो समाज के लिए प्रेम, सदभावन और एकजुटता का प्रतीक हो. हमें अपनी आत्मा की संतुष्टी और अनंत जीवन के अनुसार काम करना चाहिए. मिस्सा पूजा में कार्मेल स्कूल की सिस्टरों ने भजन व गीत प्रस्तुत किया. विश्वासीजनों ने अपने-अपने पूर्वजों के कब्रों की सफाई की. कब्रों पर फूल चढ़ाया और मोमबत्ती जलायी. इस दौरान कई लोग पूजा के दौरान अपने पूर्वजों को याद कर भावुक हो उठे. कार्यक्रम को सफल बनाने में फरदीन लकड़ा, अगंस्टीन मिंज, दास कुमार एक्का, पीटर पॉल टोप्पो, रंजन बाड़ा, डीसफोर मिंज, नीली बरूवा, अनूप राजेश लकड़ा के साथ काफी संख्या में इसाई समुदाय के लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
इसाई धर्मावलंबियों ने पूर्वजों को याद किया
इसाई धर्मावलंबियों ने पूर्वजों को याद किया हुरहुरू कब्रगाह में मिस्सा पूजा के बाद कब्रों पर मोमबत्ती जलायी गयी2हैज20में- अपने परिजनों के कब्रों पर प्रार्थना करते इसाई समुदाय के लोग2हैज21में- मिस्सा पूजा में बिशप आनंद जोजो व अन्य पुरोहित़हजारीबाग. इसाई धर्मावलंबियों ने सोमवार को अपने मृत परिजनों एवं विश्वासियों के लिए प्रार्थना की. मुख्य कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement