कुजू : डीएवी तोपा की बस मंगलवार को विद्यार्थियों को छोड़ने के लिए चुंबा जाने के क्रम में कारीमाटी स्थित जंगल में असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गयी. हालांकि इसमें सवार बच्चे बाल–बाल बच गये.
चालक उमेश ठाकुर चुंबा निवासी ने बताया कि बस (जेएच 01ए/1685) बच्चों को लेकर चुंबा जा रही थी. इसी दौरान बस की स्टीयरिंग लॉक हो गया. इससे बस असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की गति काफी अधिक थी. बस असंतुलित होने पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया.
इससे यह हादसा हुआ है. लोगों ने कहा कि अगर बस गड्ढे में गिर कर रुकी नहीं होती, तो बस खाई में गिर जाती. बाद में बच्चों को दूसरे वाहन से ले जाया गया.