21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अमन-चैन कायम रहेगा : मनीष जायसवाल

शहर में अमन-चैन कायम रहेगा : मनीष जायसवालविधायक ने दुकान खुलवाने में पहल कीतीसरे दिन भी खरीदारों की कमी, कारोबार ठप, ग्राहक के इंतजार में बैठे रहे दुकानदार26हैज20 में- विधायक मनीष जायसवाल व डीएसपी शहर में दुकान खुलवाते. हजारीबाग. शहर में सोमवार को पिछले दो दिनों के अपेक्षा थोड़ी चहल-पहल रही. शहर में शांति व्यवस्था […]

शहर में अमन-चैन कायम रहेगा : मनीष जायसवालविधायक ने दुकान खुलवाने में पहल कीतीसरे दिन भी खरीदारों की कमी, कारोबार ठप, ग्राहक के इंतजार में बैठे रहे दुकानदार26हैज20 में- विधायक मनीष जायसवाल व डीएसपी शहर में दुकान खुलवाते. हजारीबाग. शहर में सोमवार को पिछले दो दिनों के अपेक्षा थोड़ी चहल-पहल रही. शहर में शांति व्यवस्था बहाल रही. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. सदर विधायक मनीष जायसवाल, श्रद्धानंद सिंह, डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने शहर में घूम-घूम कर व्यवसायियों से दुकान खोलने की अपील की. खुले दुकानों के मालिकों से मुलाकात की. विधायक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि शहर में अमन-चैन कायम रहेगा. तीसरे दिन भी कारोबार ठप : शहर में हाल के दिनों में घटी छोटी-छोटी घटना के बाद शहर का कारोबार पटरी पर नहीं आ पा रहा है. पिछले तीन दिनों से शहर का कारोबार पूरी तरह से ठप है. दो दिनों के बाद जो दुकाने खुली वहां खरीदार काफी कम थे. दुकानदार दिन भर दुकान में बैठे रहे. सड़कों पर भी सन्नाटा रहा. शहर के आसपास के इलाकों से आनेवाले लोग भी काफी कम दिखे. दीपावली, धनतेरस व छठ बाजार में रौनक नहीं बढ़ने से व्यवसायी काफी परेशान हैं. फुटपाथ दुकानदार चिंतित : शहर के हालात व चहल-पहल खत्म होने का असर फुटपाथ दुकानदारों पर भी पड़ा है. मुहर्रम मेले में सबसे अधिक फुटपाथ दुकानदारों की बिक्री होती थी. पर्व के मौके में होनेवाले आमदनी से फुटपाथ दुकानदारों की घर-गृहस्थी चलती है. इस बार फुटपाथ दुकानदार काफी संकट में आ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें