31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमा में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

करमा में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के करमा बस्ती में बीते दिन दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट में कई लोग घायल हो गये. एक की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज रिम्स रांची में चल रहा है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने तिलैया थाना में मामला दर्ज […]

करमा में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के करमा बस्ती में बीते दिन दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट में कई लोग घायल हो गये. एक की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज रिम्स रांची में चल रहा है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. पहले पक्ष की ओर से रोहित कुमार (पिता जीवलाल दास) ने दिये आवेदन में कहा है कि 21 अक्तूबर की शाम करीब पांच बजे उनके पिता करमा गेट की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान विजय दास (पिता गोपी दास), गोपी दास (पिता शिवा दास), कलावती देवी (पति विजय दास) ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उक्त लोगों ने उसके पिता की छाती में छड़ घोंप दिया. जिससे वे गिर पड़े. शोरगुल होने पर जब वह अपनी मां शोभा देवी, भाई गणेश दास व पत्नी के साथ बीच-बचाव के लिए पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की. उसके पिता जीवलाल दास का इलाज फिलहाल रिम्स में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष की कलवा देवी (पति विजय दास) निवासी हरिजन मुहल्ला ने आवेदन देकर कहा है कि उसके पति विजय दास, ससुर गोपी दास, बेटा संटू कुमार के साथ शाम 4.30 बजे अपने घर पर थे. उसी दौरान गोतिया के जीवलाल दास (पिता स्व झरी दास), कारू दास, नारायण दास व मीरन दास (तीनों के पिता जीवलाल दास) व उनकी पत्नी घर पर आये. इनके हाथ में टांगी, छूरा, सब्बल, रड आदि थे. घर के पास की जमीन विवाद को लेकर सभी ने मारपीट की. जीवलाल दास ने टांगी से उनके पति विजय दास के सिर पर वार किया. जबकि एक आरोपी ने छूरा घोंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें