ग्रामीणों को इलाज के लिये 20 किमी दूरी तय करना पडता है पंचायत वाॅचबारियातु पंचायत फोटो- गिद्धौर 1 में जर्जर सड़क, 2 में दो वर्ष पहले बनी पुलिया की स्थिति, 3 में दीपू दास, 4 में राजेंद्र यादव, 5 मंे मुखिया किरण देवी, 6 में आरती देवी़ प्रतिनिधि, गिद्धौर पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बीतने के बाद भी बारियातु पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पाया है़ पंचायत के विकास से लोग असंतुष्ट हैं. पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है़ ग्रामीण आज भी इलाज कराने के लिए 20 किमी दूर चतरा या इटखोरी जाते हैं. बिजली व पानी की समस्या भी बरकरार है. मनरेगा व बीआरजीएफ की राशि का दुरुपयोग हुआ़ ग्रामीणों ने मुखिया पति पर बिचौलियों के साथ मिलकर राशि की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है़ वहीं चतरा-गिद्धौर रोड में आने के लिए महुआ टांड़, लुब्धिया व भुरकुंडा के लोगों को आज भी दुर्गम रास्ते से गुजरना पड़ता है़क्या कहते हैं मतदातागांगपुर के दीपू दास ने कहा कि मुखिया ने पेंशन दिलाने के नाम पर कई वृद्धों को गुमराह किया़ कईयों से पैसा भी लिया गया़ गांव में विकास का कार्य नहीं हो पाया़ राजेंद्र यादव ने कहा कि मुखिया के कार्यकाल में मुखिया पति हावी रहे़ लुब्धिया गांव के बालचंद ने कहा कि इस बार योग्य उम्मीदवार का चयन करेंगे़ राजू दास ने कहा कि ग्रामसभा व आमसभा ग्रामीणों के बीच नहीं हुई़ इस कारण उपयोगी योजनाओं का चयन नहीं किया गया़जरूरतमंदों को काम नहीं मिला : आरती मुखिया के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही आरती देवी ने कहा कि जरूरतमंदों को काम नहीं मिला़ मुखिया पति पूरे पांच वर्षों तक लूटतंत्र में लिप्त रहे़ पंचायत को जितनी राशि मिली थी, उसका बीस प्रतिशत भी सही से उपयोग होता तो आज चारों ओर विकास नजर आता़ क्या कहती हैं मुखियामुखिया किरण देवी ने कहा कि पांच वर्षें में पंचायत में कई काम कराये गये़ 50 सिंचाई कूप बनवाया गया़ 600 लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया़ मनरेगा से लगभग चार करोड़ की राशि खर्च कर तालाब व सड़क का निर्माण कराया गया़
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों को इलाज के लिये 20 किमी दूरी तय करना पडता है
ग्रामीणों को इलाज के लिये 20 किमी दूरी तय करना पडता है पंचायत वाॅचबारियातु पंचायत फोटो- गिद्धौर 1 में जर्जर सड़क, 2 में दो वर्ष पहले बनी पुलिया की स्थिति, 3 में दीपू दास, 4 में राजेंद्र यादव, 5 मंे मुखिया किरण देवी, 6 में आरती देवी़ प्रतिनिधि, गिद्धौर पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बीतने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement