33579 मतदाता चुनेंगे126 प्रतिनिधि दारू प्रखंड चुनाव 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में दावेदारी शुरूदारू. पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी है. दारू प्रखंड में 12 दिसंबर को अंतिम चरण में चुनाव होना है. सभी पदों को लेकर लोग चुनाव में अपनी-अपनी दावेदारी करने लगे हैं. निवर्तमान प्रतिनिधि अपने पांच साल की उपलब्धियों को बता रहे हैं. वहीं नये लोग पंचायत का विकास करने का दावा पेश कर रहे हैं. उम्मीदवारी का दावा करनेवाले लोग चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा शुरू कर दिये हैं. इस प्रखंड में तीन विधानसभा क्षेत्र के मदाता चुनाव में भाग लेते हैं. सदर, बरकट्ठा तथा मांडू विधानसभा क्षेत्र के पंचायत के लोग शामिल हैं. जिसकी कुल जनसंख्या 52305 है. इसमें मतदाताओं की संख्या 33 हजार 579 है. इनमें पुरुष मतदाता 18066 तथा महिला मतदाता 15513 अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.प्रखंड में 126 प्रतिनिधि चुने जायेंगे : प्रखंड के नौ पंचायत में एक जिप सदस्य,एक प्रमुख, नौ मुखिया और 10 पंचायत समिति सदस्य समेत 105 वार्ड सदस्य चुने जायेंगे.12 महिला के लिए पद आरक्षित : दारू प्रखंड में एक जिप सदस्य पद महिला (ओबीसी) है. इसके अलावे मुखिया के लिए पांच महिला पद और पंचायत समिति सदस्य के लिए छह महिला पद आरक्षित है. इनमें मेंढ़कुरी पंचायत में मुखिया और पंसस के लिए अनारक्षित महिला पद,कविलासी पंचायत में मुखिया एससी और पंसस एससी, पुनाय पंचायत में मुखिया एवं पंसस अनारक्षित महिला पद, दारू में मुखिया व पंसस ओबीसी महिला पद, जिनगा पंचायत में मुखिया तथा पंसस एससी महिला पद, इरगा पंचायत में मुखिया ओबीसी अन्य और दो पंसस होंगे. आठ में अनारक्षित महिला,नौ में अनारक्षित अन्य पद होंगे. रामदेव खैरिका में मुखिया अनारक्षित अन्य एवं पंसस ओबीसी महिला पद,हरली पंचायत में मुखिया अनारक्षित अन्य और पंसस ओबीसी अन्य. दिगवार पंचायत में मुखिया अनारक्षित महिला एवं पंसस के लिए अनारक्षित अन्य पद होंगे.दारू प्रखंड में 81 से बढ़ा कर 105 वार्ड बनाया गया : मेंढकुरी पंचायत में 4001 मतदाता, 12 वार्ड , कविलासी पंचायत में 3692 मतदाता, 11 वार्ड, पुनाय पंचायत में 3833 मतदाता और 13 वार्ड, जिनगा पंचायत में 3345 मतदाता और 10 वार्ड, रामदेव खैरिका पंचायत 4008 मतदाता और 13 वार्ड, हरली पंचायत में 3189 और 10 वार्ड, दारू पंचायत 4530 मतदाता और 13 वार्ड, इरगा पंचायत 4552 मतदाता और 14 वार्ड, दिगवार 2459 मतदाता और नौ वार्ड बनाया गया है.चुनाव की तैयारी पूर्ण : दारू प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव को लेकर प्रखंड में 62 भवन में 105 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 14 अतिसंवेदनशील बूथ, 35 संवेदनशील तथा 53 सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. छह कलस्टर और 14 सेक्टर बनाये गये हैं.
Advertisement
33579 मतदाता चुनेंगे126 प्रतिनिधि
33579 मतदाता चुनेंगे126 प्रतिनिधि दारू प्रखंड चुनाव 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में दावेदारी शुरूदारू. पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी है. दारू प्रखंड में 12 दिसंबर को अंतिम चरण में चुनाव होना है. सभी पदों को लेकर लोग चुनाव में अपनी-अपनी दावेदारी करने लगे हैं. निवर्तमान प्रतिनिधि अपने पांच साल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement