लीड ़ कटकमसांडी व कटकमदाग में 1580 राशन कार्ड बंटे कटकमसांडी पंचायत में 913 और कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत में 667 कार्ड का वितरण किया गया5हैज16 में- राशन कार्ड का वितरण करते विधायक मनीष जायसवाल व अन्यकटकमसांडी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कटकमसांडी, कटकमदाग प्रखंड में 1580 राशन कार्ड का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने कार्ड का वितरण कर इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी गरीब व असहाय लोगों को राशन दिया जायेगा. कुछ कार्ड बन कर तैयार है. कुछ छप रहा है. सभी जरूरतमंदों को कार्ड दिया जायेगा. कटकमसांडी प्रखंड के कटकमसांडी पंचायत में 913 और कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत में 667 कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर कटकमसांडी बीडीओ गुलाम शमदानी, सीओ संतोष कुमार, प्रमुख रफअत परवीन, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, जिप सदस्य मंजू नंदनी, कुलदीप सिंह भोक्ता, अजय साहू, जेएसएस निर्मल सिंह बानरा, बीएचओ डॉ रवि शंकर कपूर, बीसीओ किशोरी प्रसाद, मुखिया गिरीश सिंह, अशोक राणा, नारायण साव, महावीर सिंह, कैलाश राम, मनीष ठाकुर, अरुण कुमार शर्मा, शेर मोहम्मद खान, मो असलम, मो बाबर, छोटन खान, कटकमदाग प्रखंड में बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ सुदर्शन मंडल, प्रमुख विजय लाल महतो, पसई मुखिया हुलास प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, एमओ सुरेंद्र सिन्हा, डीलर संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार राणा, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, पंकज अगेरिया, युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अनिल पासवान, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, इंदर कुशवाहा, महावीर सिंह, वीरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, मनीष ठाकुर, अशोक राणा, मदन राम, नारायण साव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. दो-दो सेट स्कर्ट और शर्ट दिया : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कटकमसांडी में 28 एससी वर्ग की छात्राओं व पांच एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग की ओर से दो-दो सेट स्कर्ट और शर्ट दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ कटकमसांडी व कटकमदाग में 1580 राशन कार्ड बंटे
लीड ़ कटकमसांडी व कटकमदाग में 1580 राशन कार्ड बंटे कटकमसांडी पंचायत में 913 और कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत में 667 कार्ड का वितरण किया गया5हैज16 में- राशन कार्ड का वितरण करते विधायक मनीष जायसवाल व अन्यकटकमसांडी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कटकमसांडी, कटकमदाग प्रखंड में 1580 राशन कार्ड का वितरण किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement