Advertisement
बड़कागांव में रैयतों व पुलिस में झड़प, फायरिंग, वाहन जलाये
एनटीपीसी के विरुद्ध किसान महारैली के बाद आरएन कॉलोनी में धनरोपणी करने जा रहे थे आंदोलनकारी हजारीबाग / बड़कागांव. हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के विरुद्ध आंदोलनरत भू-रैयतों व पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हो गयी. रैयतों की ओर से पथराव किये जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज […]
एनटीपीसी के विरुद्ध किसान महारैली के बाद आरएन कॉलोनी में धनरोपणी करने जा रहे थे आंदोलनकारी
हजारीबाग / बड़कागांव. हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के विरुद्ध आंदोलनरत भू-रैयतों व पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हो गयी. रैयतों की ओर से पथराव किये जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया़ फायरिंग भी की़ घटना में दर्जनों ग्रामीणों सहित सीओ, इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें लगी है़ं आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ के वाहन सहित कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया़ घटना के बाद बड़कागांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है़
इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है़ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है़ बोकारो आइजी तदाशा मिश्रा भी बड़कागांव पहुंच गयी है़
रैली के बाद आगे बढ़ रहे थे रैयत
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और बड़कागांव विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में बड़कागांव के जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में एनटीपीसी के विरुद्ध किसान महारैली आयोजित की गयी थी. रैली में भाग लेने के लिए सुबह से ही किसान और रैयत जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने लगे थे़ वहीं, पुलिस रैयतों को स्कूल मैदान में जाने से रोक रही थी़ इसके बाद भी बड़ी संख्या में रैयत रैली में भाग लेने पहुंचे़ रैली में योगेंद्र साव, विधायक निर्मला देवी समेत अन्य रैयत विस्थापित व किसान नेता मौजूद थे. रैली समाप्त होने के बाद दिन के एक बजे रैयत ढेंगा गांव स्थित आरएन कॉलोनी की ओर बढ़ने लगे. करीब दो बजे सभी देवी मंडप के पास पहुंचे़ यहां पहले से ही पुलिस तैनात थी़ रैयतों का आरएन कॉलोनी के खेत में धान रोपनी का कार्यक्रम था. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया़ इस बीच विवाद बढ़ गया़
मची अफरा-तफरी
रैयतों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया़ रैयतों और किसानों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया़ इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े़ लोग शांत नहीं हुए, तो पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी़ इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी़ फायरिंग के बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गये़ ग्रामीणों ने बीडीओ की गाड़ी सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया़ सभा स्थल के पास किसानों व रैयतों के लिए खाना बन रहा था. विधायक निर्मला देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने खाना और पानी में केरोसिन डाल दिया़ इसके बाद लोगों में और आक्रोश भड़क गया.
तय हुआ था कि एनटीपीसी जब 80 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण कर लेगी, तभी वह कोई काम शुरू करेगी़, लेकिन अब तक 20 प्रतिशत ही जमीन का अधिग्रहण हुआ है. यह रैयतों के साथ धोखा है. लोकतांत्रिक देश में जनता के साथ आवाज बन कर हम खड़े हुए हैं. किसान रैली व धरना प्रदर्शन की सूचना पूर्व में देकर आदेश भी लिया गया था. रैयत व आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी व गाड़ी में आग नहीं लगायी़
– निर्मला देवी, विधायक
पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की है. पत्थरबाजी में पुलिस जवान व पदाधिकारी घायल हुए हैं. योजनाबद्ध तरीके से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के नेतृत्व में घटना को अंजाम दिया गया. – अखिलेश झा, एसपी
घायल पदाधिकारी व पुलिसकर्मी : सीओ प्यारे लाल, इंंस्पेक्टर अनिल सिंह, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, करमचंद मांझी, निरंजन पासवान, यशवंत महतो, अनिल सिंह, जयप्रकाश सिंह, महिला पुलिस सुनीता कुमारी, बसंती कुमारी, अजीज अहमद, संतोष कुमार, बालेश्वर यादव शामिल है.
घायल ग्रामीण : मंटू सोनी, श्रीचंद, संतोष राम, सनिदेव, संजय राम, जुबेदा खातुन (सभी गोली से घायल), लाठी चार्ज में दीपक सिन्हा, संजय कुमार, संध्या कुमारी, निश्चल कुमार, शिवा कुमारी, अशोक राम, सहित दर्जनों ग्रामीण घायल हुए.
इलाके में धारा 144 लागू : बड़कागांव चौक, एनटीपीसी कार्यालय, बरवाडीह, ढेंगा गांव समेत आसपास के सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गयी है. सदर एसडीओ अनुज प्रसाद ने बताया कि कर्फ्यू नहीं लगा है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं.
वाहन जले : बीडीओ अशोक चोपड़ा का सूमो वाहन, बड़कागांव पुलिस की गाड़ी, प्रखंड मुख्यालय के कर्मी पवन कुमार व एक अन्य ग्रामीण की मोटरसाइकिल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement