बरही. ग्राम डुमरडीह के अरुण राणा की पत्नी यशोदा देवी (28) ने सोमवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ घटना की सूचना मिलने पर बरही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया़ घटना के संबंध में बरही थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
प्रथम दृष्टया में यह मामला फांसी लगा कर आत्महत्या का लग रहा है. मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. फलस्वरूप वह गुस्से में आकर घर को बंद कर फांसी लगा ली़ घर के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर उसे झूलते हुए देखा. यशोदा देवी के शरीर को किसी तरह नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गयी है़ मृतका का विवाह 2003 में हुआ था. उसके दो बच्चे हैं. कैलाश कुमार (8वर्ष) व विकास कुमार (3 वर्ष) हैं.