हजारीबाग. भोजपुरी फिल्म हमार धड़कन की शूटिंग हजारीबाग के कई लोकेशनों पर रविवार को हुई. फिल्म के कलाकार बॉलीवुड अभिनेता टारजन हेमंत बिरजे के साथ अशोक अखौरी का क्षीतिज अस्पताल में शूटिंग की गयी. भोजपुरी फिल्म हमार धड़कन अलबेला फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनायी जा रही है.
फिल्म के निदेशक प्रकाश अलबेला है. फिल्म में शक्ति कपूर के डुप्लीकेट भक्ति कपूर भी है. अन्य कलाकारों में जय कश्यप, जिया दता, नवल किशोर, सुभाष कुमार, पंकज अरमानी, प्रवीण राठौर, चंदन सुधीर शामिल है. फिल्म में गीतकार कुमार सनोज संगीत दिया है पिंटू मिश्रा ने. यह जानकारी पीआरओ कालीदास पांडेय ने दी.