10हैज53में- मौके पर उपस्थित लोग विष्णुगढ़. झामुमो विष्णुगढ़ प्रखंड समिति ने मंगलवार को शहीद रामधनी मंडल का 44वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव ग्राम बंदखारो में मनाया. इस दौरान विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने कहा कि शहीद रामधनी मंडल साधु, सैनाथ, शनिचर महतो, स्व टेकलाल महतो के सच्चे साथी थे. उन्होंने झारखंड अलग राज्य आंदोलन में टेकलाल बाबू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दिया था. शहीद रामधनी मंडल सामंतवादियों द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते रहे और क्षेत्र में गरीब गुरबों की आवाज बनकर काम करते रहे. संजय पटेल ने कहा कि शहीद रामधनी मंडल इस क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा से समर्पित थे और आम जनों की लड़ाई हुए शहीद हो गये. संतोष पटेल ने कहा कि रामधनी मंडल अपने क्षेत्र में गरीब गुरबों की आवाज थे. मौके पर राम हेंब्रम, शेखर महतो, विनोद महतो, मोहन महतो, नीलकंठ महतो, सुरेन्द्र मंडल समेत कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है