चौपारण. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रहा है. शुक्रवार को सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग हजारीबाग के नेतृत्व व बिहार मद्य निषेध विभाग गया के संयुक्त तत्वावधान में चौपारण के बुकाड जंगल एवं नदी किनारे छापामारी की गयी. इस दौरान छापामारी दल ने आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. छापामारी दल ने ड्रोन कैमरे की मदद से सघन जंगल में सक्रिय जलती भट्टियों की पहचान कर उन्हें तत्काल नष्ट किया. कार्रवाई में 5000 किलोग्राम जावा महुआ, शराब बनाने की सामग्री तथा लगभग 400 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया. छापामारी दल को देखते ही शराब बनाने में लगे मजदूर एवं तस्कर जंगल की ओर फरार हो गये. छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, बिहार मद्य निषेध विभाग गया के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार, तकनीकी टीम, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृह रक्षक बल के जवान शामिल थे.
मारपीट में महिला घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेलकप्पी में मारपीट की घटना में पूनम देवी (20 वर्ष, पति सुगन तिवारी) घायल हो गयी. इलाज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

