25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ निकली मां बेटा व बेटी की अर्थी

चौपारण : प्रखंड के ग्राम लालकिशुनचक इचाक में शनिवार को कुआं से बरामद नीपू देवी, उनकी बेटी स्वाति, बेटा सत्यम का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. शनिवार को किसी के घर में चूल्हा-चौकी भी नहीं हुआ. शव के गांव में पहुंचने के […]

चौपारण : प्रखंड के ग्राम लालकिशुनचक इचाक में शनिवार को कुआं से बरामद नीपू देवी, उनकी बेटी स्वाति, बेटा सत्यम का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. शनिवार को किसी के घर में चूल्हा-चौकी भी नहीं हुआ.

शव के गांव में पहुंचने के बाद सामाजिक रीति-रिवाज से तीनों के शव को एक ही अर्थी पर रख कर घर से श्मशान घाट के लिए निकला. शवयात्र में शामिल लोगों में नीपू के ससुराल वालों के प्रति काफी रोष था. श्मशान घाट में एक ही चिता पर तीनों के शव को रख कर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि नीपू के ससुर रामखेलावन सिंह ने दिया. घटना के बाद गिरफ्तार नीपू के पति अखिलेश सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

मामला दर्ज : मृतका के भाई संटु कुमार सिंह ग्राम चक्रसार के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 48/2015 घारा 498ए/306/34 भादवि दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में ससुर रामखेलावन सिंह, पति अखिलेश सिंह, सास माया देवी, जेठानी नीशु देवी (पति अरविंद सिंह) को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें