हजारीबाग : नगर पर्षद क्षेत्र के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन लाभुकों को यूआइडी से जोड़ने के लिए बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने तसीलदारों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.
कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी तसीलदारों को तीन दिन के अंदर वार्ड के वृद्धापेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा व विकलांग पेंशनधारियों का यूआइडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इन्होंने कहा कि लाभुक स्वयं भी अपना यूआइडी नंबर नगर पर्षद कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
जिन लाभुकों का यूआइडी नंबर प्राप्त नहीं हुआ है. वैसे पेंशनधारी अपना आधार कार्ड बनाने का इंडोलमेंट नंबर भी जमा कर सकते हैं. बैठक में टैक्स दारोगा, रामदुलारे यादव समेत सभी वार्ड तसीलदार उपस्थित थे.