विकास में मील का पत्थर साबित होगा ‘इटखोरी महोत्सव’ 18हैज21 में- जानकारी देते सांसद सुनील कुमार. हजारीबाग. ‘इटखोरी महोत्सव’ चतरा, लातेहार, हजारीबाग जिलों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को हजारीबाग डीवीसी गेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मेलन में कहीं. सांसद ने कहा कि 19 फरवरी से 21 फरवरी तक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव का संदेश देश व विदेश तक पहुंचेगा. सनातन हिंदू, जैन व बौद्ध धर्म से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान, धर्मगुरु व पुरातात्विक विषय के जानकार भाग लेंगे. कहा कि यह विडंबना है कि चतरा, लातेहार कभी शासन का सिमोर हुआ करता था. आज यहां जिलास्तरीय कार्यालय भी नहीं है. कहा कि श्रीलंका, जापान, ताइवान, भूटान समेत कई बौद्धिष्ट राष्ट्र अध्यक्ष व विश्व विख्यात उद्योगपति जैन धर्मावलंबी पूरे क्षेत्र के विकास के लिए लालायित हैं. चतरा संसदीय लोक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. समाज के सभी वर्ग व धर्म के लोगों की भावनाओं को समेट कर पूरे क्षेत्र के विकास की सोच को जमीन पर उतारने की पहल हो रही है. इसकी शुरुआत यह महोत्सव कार्यक्रम बन सकता है. सांसद ने कहा कि राजा राम मोहन राय ने महिलाओं के उत्थान की सोच पर काम चतरा से शुरू किया. कई पुरातात्विक अवशेष, मेगालिथ व ऐतिहासिक जानकारियां यहां मौजूद हैं. अब सभी पक्षों व इतिहास के पन्नों को युवा पीढ़ी के समक्ष लायेंगे. केंद्र और राज्य की सरकार संग्राहलय बनाने से लेकर पर्यटन क्षेत्र का दरजा देने तक पूरी सहयोग करेगी. पत्रकार सम्मेलन में सांवर मल अग्रवाल समेत कई लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड-5… डीवीसी गेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मेलन, सांसद ने कहा
विकास में मील का पत्थर साबित होगा ‘इटखोरी महोत्सव’ 18हैज21 में- जानकारी देते सांसद सुनील कुमार. हजारीबाग. ‘इटखोरी महोत्सव’ चतरा, लातेहार, हजारीबाग जिलों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को हजारीबाग डीवीसी गेस्ट हाउस में पत्रकार सम्मेलन में कहीं. सांसद ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement