8बीकेटी1 में- बरकट्ठा में सड़क जाम करते अमित यादव व ग्रामीण. बरकट्ठा. पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर घंटों जीटी रोड जाम कर दिया. पूर्व भाजपा विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीण बरकट्ठा चौक पर मार्ग जाम कर सड़क पर बैठ गये. जाम करनेवालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवीर महतो, अनिल आजाद, भोला राम, दुर्गानंद झा, जसीम खान, विजय यादव, रितलाल प्रसाद, बालकी यादव आदि शामिल थे. ग्रामीण 21 नवंबर को मलकोको गांव में हुई सीताराम चौधरी उर्फ बॉबी पिता जगन्नाथ चौधरी तथा अर्जुन राणा पिता महादेव राणा दोनों ग्राम तुर्कबाद निवासी की हत्या मामले के आरोपी की गिरफ्तारी एवं पारिवारिक योजना का लाभ देने, पांच छह माह पूर्व हजारीबाग से लापता हुई विवाहिता नेहा कुमारी पिता अशोक यादव ग्राम अलगडीहा निवासी की सकुशल बरामदगी, बरकट्ठा के बैंक में झमन भुइयां ग्राम बरवां निवासी से साढ़े चार लाख रुपये ठग द्वारा ले लेने तथा तेल के दाम लगातार घटने के बाद भी भाड़ा की कमी नहीं किये जाने के विरोध में सड़क जाम किया गया. ग्रामीण इन मामलों को लेकर पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने तथा वरीय अधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में बरही पुलिस उपाधीक्षक अविनाश कुमार एवं बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता किये. डीएसपी ने मामले के अनुसंधान में आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए लोगों से समय मांगते हुए समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया. मृतक के परिजनों के एसपी से वार्ता की मांग पर डीएसपी सभी को अपने साथ एसपी से मिलाने ले गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम
8बीकेटी1 में- बरकट्ठा में सड़क जाम करते अमित यादव व ग्रामीण. बरकट्ठा. पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर घंटों जीटी रोड जाम कर दिया. पूर्व भाजपा विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीण बरकट्ठा चौक पर मार्ग जाम कर सड़क पर बैठ गये. जाम करनेवालों में भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement