12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद तीर्थ दर्शन का 22वां जत्था कृष्णा नगर से रवाना

सांसद ने तीर्थ यात्रियों के पांव पखारे

कटकमसांडी. सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के 22वें जत्थे को शिवपुरी के कृष्णा नगर मंदिर प्रांगण से बुधवार को सांसद मनीष जायसवाल ने रवाना किया. इससे पूर्व सांसद ने तीर्थ यात्रियों के पांव पखारे. जत्था उत्तर प्रदेश के प्रमुख चार तीर्थ स्थल काशी, अयोध्या, प्रयागराज और विंध्याचल का दर्शन करेगा. सभी तीर्थ यात्रियों को हजारीबाग यूथ विंग की ओर से फल और पेयजल भेंट किया गया. भगवा अंगवस्त्र ओढ़ाया गया. इस जत्थे में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के कृष्णानगर और कटकमदाग क्षेत्र के 65 तीर्थयात्री शामिल हैं. सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता को तीर्थाटन कराने का माैका मिला है. मौके पर भाजपा के प्रवीण मेहता, रंजीत सिन्हा, सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद झुनझुनवाला, सुमन कुमार पप्पू, अजय कुमार साहू, रामकुमार मेहता, किशोरी राणा, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, रेणुका साहू, इंद्रनारायण कुशवाहा, प्रेमचंद राम, रंजन चौधरी, प्रकाश कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार राणा, महावीर सिंह, बिजुल देवी, मुनेश ठाकुर, नारायण साव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

एसडीपीओ ने छठ घाट का निरीक्षण किया

दारू. प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाट का निरीक्षण विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैद्यनाथ प्रसाद और दारू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन ने किया. थाना प्रभारी ने छठ घाट की सफाई कार्य में हाथ भी बटाया. एसडीपीओ ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए तालाब, नदी व अन्य जलाशय में उतरने के रास्ते की साफ-सफाई व जलाशय के गहरे पानी में कोई नहीं जाये, इसके लिए बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने बक्सीडीह समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel