एक देशी पिस्टल, तीन राउंड गोली, एक पर्स, दो मोटरसाइकिल, तौलिया में लपेटा हुआ रुपया, चार मोबाइल सेट बरामद 16हैज51 में-गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी के साथ एसपी अखिलेश झा. विष्णुगढ़.
विष्णुगढ़ के नायक पेट्रोल पंप लूट में शामिल चार अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से लूटे गये एक लाख 42 हजार 515 रुपये बरामद किया गया. इस संबंध में हजारीबाग एसपी अखिलेश झा ने विष्णुगढ़ थाना में बताया कि डीएसपी सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में अपराधी भेलवारा घाटी के पास घटना के पांच घंटे के भीतर पकड़े गये. गिरफ्तार किये गये लोगों में अरविंद हेंब्रोम सीतागढ़ा, गणेश कुमार बाडम बाजार, महेंद्र सोनकर खिरगांव तथा अशोक महतो चौकिया थाना बड़कागांव शामिल है. इस लूटकांड में शामिल एक अपराधकर्मी फरार है.
जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने रुपये के अलावा एक देशी पिस्टल, तीन राउंड गोली, एक पर्स, दो मोटरसाइकिल (जेएच02पी/5051, जेएच06155) तौलिया में लपेटा हुआ रुपया, चार मोबाइल सेट बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि हजारीबाग के सीतागढ़ा में लूटपाट की योजना बनायी गयी थी. गणेश कुमार इसका मुख्य सूत्रधार है. गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों के बाबत एसपी ने बताया कि ये सभी कई कांडों में पकड़े गये हैं व जेल जा चुके हैं. ज्ञात हो कि सोमवार की रात नायक पेट्रोल पंप में अपराधकर्मियों ने लूटपाट की थी. छापामारी में इंस्पेक्टर रेनिजिएस टोप्पो, थाना प्रभारी द्ववेश कुमार भगत के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक सह विष्णुगढ़ निवासी गिरजा साव के बयान पर विष्णुगढ़ थाना में दो मामले दर्ज किये गये हैं.