23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगरा नदी पर 2.95 करोड़ से पुल की स्वीकृति

शव ले जाने में जोखिम का वीडियो वायरल होने पर डीसी ने लिया संज्ञान

पदमा. इस वर्ष सितंबर में बारिश के दौरान उफनती नदी पार कर ग्रामीणों द्वारा शव ले जाने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो व तस्वीरों ने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी. जो काम वर्षों से सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि नहीं कर पाये, वह काम वायरल वीडियो देखने के बाद जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एक महीने के भीतर पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी. पदमा प्रखंड के दोनयखुर्द और दोनयकला के बीच बगरा नदी पर डीएमएफटी मद से दो करोड़ 95 लाख की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग ने अॉनलाइन निविदा निकाल दी है. इस माह के अंत तक निविदा प्रक्रिया पूरी कर दिसंबर में कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देश पर बगरा नदी पर 50 मीटर पुल निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया, जिसे तत्काल स्वीकृति मिली. उपायुक्त के निर्देश पर 28 सितंबर को पदमा बीडीओ निधि रजवार, सीओ मोतीलाल हेंब्रम और अभियंताओं की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया था. पुल निर्माण की स्वीकृति पर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त का आभार जताया है. पुल के बिना हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel