13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिब्बती स्वेटर बाजार का उदघाटन

22 हैज2 में- तिब्बत स्वेटर बाजार का उदघाटन करते. हजारीबाग. तिब्बती रिफ्यूजी नरबुलिंका स्वेटर मार्केट का उदघाटन केशव हॉल परिसर में सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार को किया. भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने कहा कि चीन द्वारा सताये गये तिब्बती शरणार्थी स्वेटर व गर्म कपड़े बेच कर जीवन बसर कर रहे […]

22 हैज2 में- तिब्बत स्वेटर बाजार का उदघाटन करते. हजारीबाग. तिब्बती रिफ्यूजी नरबुलिंका स्वेटर मार्केट का उदघाटन केशव हॉल परिसर में सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार को किया. भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने कहा कि चीन द्वारा सताये गये तिब्बती शरणार्थी स्वेटर व गर्म कपड़े बेच कर जीवन बसर कर रहे हैं. 35 वर्षों से तिब्बती हजारीबाग में स्वेटर बाजार लगाते आ रहे हैं. बाजार संचालक करमा गिरि ने बताया कि नये-नये डिजाइन के स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े तिब्बत स्वेटर मार्केट में उपलब्ध है. ग्राहकों को परेशानी न हो इसलिए एक दाम रखा गया है. मौके पर फुंसुफ करमा, शैलेश कुमार शैंकी, करमा रादमाल, सिरीग सलटू, थिलिंग भामचुम, भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें