बरही : केंद्र सरकार की ओर से संसद में वित्तीय बजट पेश किये जाने का लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने बजट को सराहा, तो किसी ने इसे आमलोगों के लिए लाभदायक नहीं कहा. बजट में टैक्स स्लैब पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रस्तुत है आमलोगों की राय:
अरुण साहा: सीमेंट छड़ के थोक विक्रेता अरुण राय ने कहा कि बजट में छोटे उद्योग व्यवसाय का ख्याल रखा गया है. टैक्स स्लैब भी बेहतर है.बजट में सीमेंट छड़ व्यवसायियों के लिए फायदा नहीं दिख रहा है.
कपिल केशरी: हीरो शोरूम के संचालक कपिल केसरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर सुस्ती से उबरने के लिए उम्मीद लगाये बैठा था, पर बजट में इस क्षेत्र को कुछ राहत नहीं मिला. इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा.
उदय केशरी: इलेक्ट्रिक गुडस व्यवसायी उदय केसरी ने कहा कि बजट ने इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक गुड्स उद्योग को कोई राहत नहीं मिला है. वित्तमंत्री ने भाषण में लंबी-चौड़ी बात कर दी. इससे जीडीपी हासिल करना संभव नहीं.
रघुनंदन गोप: किसान रघुनंदन गोप ने कहा कि छोटे व मंझोले किसान ऋण जाल में फंसे हुए हैं. यह बजट ऋण जाल से निकालने की बात नहीं करता है. सिंचाई के ऊपर भी पर्याप्त फोकस नहीं किया गया है.