गत 29 नवंबर से चल रही थी खुदाई
Advertisement
पुरातत्व विभाग की खुदाई स्थगित
गत 29 नवंबर से चल रही थी खुदाई खुदाई में ईंट की दीवारें व कई कक्ष मिले हैं भगवान बुद्ध की खंडित व साबूत मूर्तियां मिली हैं हजारीबाग : जिला के बहोरनपुर में भारतीय पुरातत्व विभाग की चल रही खुदाई बुधवार से स्थगित कर दी गयी. खुदाई का काम यहां 29 नवंबर 2019 से चल […]
खुदाई में ईंट की दीवारें व कई कक्ष मिले हैं
भगवान बुद्ध की खंडित व साबूत मूर्तियां मिली हैं
हजारीबाग : जिला के बहोरनपुर में भारतीय पुरातत्व विभाग की चल रही खुदाई बुधवार से स्थगित कर दी गयी. खुदाई का काम यहां 29 नवंबर 2019 से चल रहा था. बहोरनपुर में करीब 1200 साल का इतिहास दबा हुआ है. विभागीय जानकारी के अनुसार खुदाई कार्य के लिए आवंटित फंड को केंद्र सरकार ने पैसे की कमी के कारण रोक दिया है. इधर, खुदाई बंद होने से लोगों में मायूसी है.
पाल वंश के इतिहास के मिले सबूत: बहोरनपुर स्थित इटवा टोंगरी खुदाई स्थल से पाल वंश के इतिहास के सबूत मिले हैं. इस स्थल पर स्मृद्ध बौद्ध मठ होने की संभावना है. खुदाई में ईंट की लंबी-लंबी दीवार में कई छोटे-छोटे कक्ष बने मिले हैं. इसके अलावा लाल मृदभांड, अलंकृत ईंट व भांड, भगवान बुद्ध की खंडित व साबूत मूर्तियां मिली हैं. एक ही प्लेट नुमा पत्थर पर भगवान बुद्ध की दर्जनों मूर्तियां मिली हैं. अलंकृत पत्थर की मूर्तियों में नृत्य करती नारी की मूर्तियां शामिल हैं. इसके अलावा लोहे की कील, घंटकुटा, पत्थर का परनाला, बौद्ध धर्म से जुड़े देवी-देवताओं की भी मूर्तियां मिली हैं.
खुदाई स्थल पर बने ब्लॉक का संरक्षण जरूरी: बहोरनपुर में खुदाई कार्य बंद होने से कार्य स्थल का संरक्षण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्राप्त अवशेषों व ऐतिहासिक धरोहर को किस प्रकार संरक्षित किया जाये, इसकी चिंता बढ़ गयी है. साइट निदेशक डॉ राजेंद्र देहुरी ने बताया कि विभाग की ओर से फंड के अभाव में काम को स्थगित करने का आदेश प्राप्त हुआ है. अगले आदेश मिलने के बाद स्थल की खुदाई शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement