हजारीबाग :डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. इसका उदघाटन पूर्व छात्र सह आइपीएस रवि रंजन ने किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रामकथा नाट्य की प्रस्तुति की. सीनियर शाखा की छात्राओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. रामकथा में सृष्टि, ओंकार कुमार, गगन दीप व दशरथ ने अलग- अलग पात्रों की भूमिका निभायी.
छठ व्रती के रूप में आदिति की भूमिका को सराहा गया. नाटक का निर्देशन रितू रानी, किरण लता एवं श्वेता ने किया. रवि रंजन ने कहा कि दीपावली का पर्व अज्ञानता के अंधकार से निकल कर ज्ञान के प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देता है. स्कूल की पूर्व छात्र सुश्रुत को सम्मानित किया गया. कलस्टर और जोनल स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को दीपावली की शुभकामना दी.