हजारीबाग : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की मां लाखेश्वरी देवी ने कहा है कि उनके बेटे ने भाजपा में शामिल होकर सही निर्णय लिया है. मोदी सरकार गरीबों और किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है.
महिलाओं को सुविधा मुहैया करा रही है. जयप्रकाश भाई पटेल भी गरीबों और किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे. उन्होंने बुधवार की सुबह विधायक को आशीर्वाद देकर भाजपा में शामिल होने के लिए रवाना किया था. लाखेश्वरी देवी ने कहा कि झामुमो में किसी तरह की तरजीह नहीं दी जा रही थी. छोटे पुत्र विधायक जयप्रकाश ने समय रहते सही निर्णय लिया है.