हजारीबाग : शहर के ग्वाल टोली चौक से खिरगांव चौक तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता निसार अहमद ने की है. इसे लेकर आवेदन एनएच के कार्यपालक अभियंता को सौंपा है. इसमें कहा गया है कि ग्वाल टोली चौक से खिरगांव चौक तक की सडक एनएच-100 के अधीन पड़ती है.
इसकी मरम्मत के लिए अभियंता ने झामुमो नेताओं को आश्वस्त किया है कि दो दिनों के अंदर सभी गड्ढे अस्थायी रूप से भर दिये जायेंगे. सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. आवेदन देनेवालों में झामुमो के नईम राही, विनोद विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.