10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की पहली सोमवारी : बड़कागांव में 500 मीटर ऊंचे पहाड़ पर बुढ़वा महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़

बड़कागांव : 500 मीटर ऊंचे पर्वत शिखर पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. मुख्य अतिथि एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह आजसू के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा समेत अनेक शिव भक्तों ने बेलपत्र, फल-फूल, माला चढ़ाकर […]

बड़कागांव : 500 मीटर ऊंचे पर्वत शिखर पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. मुख्य अतिथि एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह आजसू के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा समेत अनेक शिव भक्तों ने बेलपत्र, फल-फूल, माला चढ़ाकर जलाभिषेक किया.

ज्ञात हो कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित महोदी पहाड़ पर बुढ़वा महादेव मंदिर है. यह स्थल प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से काफी रमणीक है. इसलिए यहां एक महीने तक शिव भक्तों की भीड़ रहती है. बुढ़वा महादेव परिसर में सावन महीना आते ही 17 जुलाई से श्रावणी मेला लगा हुआ है.

सावन के पहले सोमवारी पूजा के मौके पर बुढ़वा महादेव पहाड़ एवं महोदी पहाड़ की वादियां बोल बम, बाबा का दुवारिया दूर है, जाना जरूर है. त्रिशूलधारी पार करेगा, सबकी नैया पार करेगा आदि धार्मिक नारों से गूंजता रहा. मंदिर परिसर में हर-हर महादेव का जयघोष होता रहा. पहली सोमवारी को लेकर यहां शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. बड़कागांव प्रखंड के अलावे केरेडारी प्रखंड, टंडवा प्रखंड, सिमरिया, चतरा, डकरा, खलारी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, इचाक, पदमा, चरही, बरही, तिलैया, कोडरमा आदि शहरों एवं गांवों से शिव भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे थे.

अवर पुलिस निरीक्षक कामेश्वर सिंह, दामोदर प्रसाद मेहता, जय हिंद महतो, सुभाष सिंह, सुरेंद्र कुमार, सहेश कुमार, सोहन लाल मेहता, जयशंकर महतो, मीनू महतो, नरसिंह प्रसाद, अरविंद कुमार, द्वारिका महतो, विशेश्वर महतो, संतोष कुमार, घनश्याम कुमार, हुलास प्रसाद दांगी के अलावा अन्य कई शिवभक्त शामिल थे.

बुढ़वा महादेव का प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्‍व है : डीएसपी

डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बुढ़वा महादेव पहाड़ प्राकृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस स्थल में मेरी भी आस्था है. यही कारण है कि मैं भी यहां हमेशा पहुंचता हूं. इस क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि यह स्थल काफी रमणिक है. इस स्थल का विकास होना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel