हजारीबाग : झारखंड पुलिस एसोसिएशन, हजारीबाग इकाई का चुनाव सात जुलाई को टाउन हॉल में होगा. चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए होगा.
अध्यक्ष पद के दावेदारों में इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और मेजर अजीत कुमार चौबे हैं. दोनों उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर जिले के सभी निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक से अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील कर रहे हैं. सचिव पद पर भी दो दावेदार हैं. इनमें सअनि रंजन कुमार और राजेश कुमार मुर्मू हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दो दावेदार हैं.