बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम सक्रेज में 11 हजार वोल्ट का तार एलटी लाइन में गिरने से दो लोग घायल हो गये. जबकि सक्रेज निवासी विनोद दास पिता महेश दास की एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. वहीं विनोद दास और उनका 10 वर्षीय पुत्र विजय कुमार घायल हो गये. इनका इलाज गांव में ही स्थानीय चिकित्सकों से कराया गया.
इस घटना से सभी लोगों के घरों में लगा पंखा, बल्ब, टीवी समेत अन्य उपस्कर जल गये. मामले की सूचना मिलने पर जिप सदस्य मीना देवी तथा झाविमो केंद्रीय सदस्य केदार साव घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी लिये. मीना देवी ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारी से मिल कर जर्जर तार को बदलने की मांग की गयी.
लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ़ केदार साव ने कार्यपालक अभियंता को घटना की जानकारी दी. लोगों की हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की. बिजली की लचर व्यवस्था से लोग आक्रोशित हैं. हर दिन तार गिरना और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाना क्षेत्र में आम बात हो गयी है.