17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं सबल होंगी, तो मजबूत होगा समाज

कोदवे में मशरूम उत्पादन को लेकर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गिद्दी(हजारीबाग) : इलाहाबाद बैंक आरएसइटीआइ हजारीबाग व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को कोदवे-रोयांग में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक आरएसइटीआइ के निदेशक नंदकुमार हैरेंज ने कहा […]

कोदवे में मशरूम उत्पादन को लेकर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

गिद्दी(हजारीबाग) : इलाहाबाद बैंक आरएसइटीआइ हजारीबाग व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को कोदवे-रोयांग में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक आरएसइटीआइ के निदेशक नंदकुमार हैरेंज ने कहा कि गरीब महिलाएं सबल होंगी, तभी हमारा समाज मजबूत बन सकता है.

यहां से प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इसके लिए उन्हें मेहनत करनी होगी. हमारी संस्था हजारों गरीबों को स्वरोजगार के लिए हजारीबाग जिले में प्रशिक्षण दिला चुकी है.

गरीबों को आत्मनिर्भर बनाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है. सोसाइटी के दीपक कुमार व सिकंदर महतो ने कहा कि यहां पर प्रशिक्षक नीरज कुमार व संजय कुमार ने 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है. इसका प्रशिक्षण लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है. इसके बाद अतिथियों ने महिलाओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया.

इस मौके पर पंसस पुरुषोत्तम करमाली, वासुदेव कुमार, रीता देवी, नीलम देवी, प्रमीला देवी, एस देवी, रूबी पटेल, रिंकू कुमारी, दीपा कुमारी, पूनम देवी, संगीता देवी, किरण देवी, रीना देवी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें