इचाक : बाजार स्थित पुराना काली मंडा के समीप कारीमाटी गांव निवासी राजेश राणा की फर्नीचर दुकान में आग लग गयी. घटना में करीब दो लाख रुपये की लकड़ियां जल कर नष्ट हो गयी. आग की लपटों से बगल के गुंजा गांव निवासी सुनील मेहता के घर का भी शेड जल गया. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
दिन के करीब एक बजे भाजपा के प्रखड अध्यक्ष शंकर सोनी अपनी दुकान पहुंचे, तो फर्नीचर दुकान के ऊपर से धुआं निकलते देखा. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. सूचना पाकर दुकानदार राजेश राणा, सुनील मेहता, एएसआइ जेके सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची. करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.