– झारखंड की संस्कृति की पहचान है मंडा मेला : रौशन लाल चौधरी
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र अंगों पंचायत में मंडा पूजा का आयोजन किया गया. मंडा पूजा में पुजारी समीर करमाली व भीखू करमाली द्वारा पूजा-पाठ का अनुष्ठान किया गया. मेले का उद्वघाटन मेले के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी ने फीता काटकर किया.
उन्होंने कहा कि आज भी लोगों के बीच पुरानी परंपरा कायम है. इसका जिता जागता उदाहरण है. अति सुदुरवर्ती गांव आंगो का मंडा पूजा है. आज भी मनुष्य के अंदर भगवान शिव और माता पार्वती के प्रति आस्था और विश्वास है. तभी तो इस त्यौहार में आग के अंगारे भी फूल बन जाते हैं. जिसे हम फुलखुंदी कहते हैं.
मौके पर आजसू के केंद्रीय सदस्य सुनिल उरांव, जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, प्रखण्ड सचिव कामेश्वर महतो, मंडा मेला समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार, सचिव लालो महतो, उपाध्यक्ष सोहन महतो, कार्यकर्ता वीरेन्द्र कुमार महतो, जगेश्वर गंझू, राजेश महतो, धनु महतो, शिबू महतो, प्रदीप महतो, महावीर गंझू, फुलेश्वर प्रसाद, देव नारायण गंझू, रेवल महतो, पंचल महतो, नारायण कुमार, मोहन महतो, कैला भुइयां, जगदेव मुंडा, बाली मुंडा, गोबिंद महतो के साथ पूजा समिति के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

