हजारीबाग : बाडम बाजार में किराये के मकान में रह रहे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम आशीष कुमार चंद्रवंशी (पिता-दिनकर चंद्रवंशी) था. वह चतरा के मयुरहंड थाना क्षेत्र के पनदानी का रहनेवाला था. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह देर तक आशीष कमरे से बाहर नहीं निकला.
किसी ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आया. जब बगल से लोगों ने कमरे में झांका, तो देखा कि आशीष का शव फंदे से लटक रहा है. तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आशीष कंपनी के टारगेट को पूरा नहीं करने पर तनाव में रहता था.
मृतक के चाचा लक्ष्मी राम ने पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. इसके अनुसार आशीष की किसी लड़की से दोस्ती थी. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने आशीष की हत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.