28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूशन पढ़ने जा रहे मासूम को हाईवा ने रौंदा, विरोध में ग्रामिणों ने किया सड़क जाम

।। संजय सागर ।। बड़कागांव : सीकरी मार्ग में राजा बागी के पास ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक आठवीं क्लास के छात्र को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना बुधवार सुबह 5:30 बजे की है. बताया जा रहा है सीकरी कोचाटोली का रहने वाला गणेश कुमार (उम्र 15 वर्ष ) ट्यूशन पढ़ने जा […]

।। संजय सागर ।।

बड़कागांव : सीकरी मार्ग में राजा बागी के पास ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक आठवीं क्लास के छात्र को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना बुधवार सुबह 5:30 बजे की है.
बताया जा रहा है सीकरी कोचाटोली का रहने वाला गणेश कुमार (उम्र 15 वर्ष ) ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, उसी समय टंडवा अमरपाली से कोयला लेकर हजारीबाग जा रहा (जेएच 02 ए वाई 6643 नंबर ) हाईवा ने उसे रौंद डाला.

छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र हेमन महतो का पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

ग्रामीणों के प्रदर्शन से सड़क के दोनों तरफ लगभग 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई . ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए टंडवा, केरेडारी भाया बड़कागांव से हजारीबाग मार्ग में भरी वाहनों के आवागमन बंद करने की मांग कर रहे थे.

* 12 घंटे बादहटाजाम

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, BDO राकेश कुमार, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार और पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने ग्रामीणों को काफी समझाया. मृतक के परिवार को मगध आम्रपाली कंपनी की ओर से 5 लाख रुपया मुआवजा दिये जाने के बाद ल्रगभग 10 घंटे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया. फिलहाल मृतक के परिवार को साढ़े तीन लाख रुपया नगद दी गई. लोगों को शांत करने में आजसू नेता केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, उप प्रमुख राम प्रसाद महतो मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा सिंह की बड़ी भूमिका रही.

* पिछले 10 दिनों में 5 लोगों की मौत

पिछले 10 दिनों में सड़क दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 27 अप्रैल की रात हाईवा वाहन ने एक पिकअप वैन को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें चोरका गांव निवासी जोगन महतो और होरम गांव निवासी विनोद महतो की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

दूसरी घटना 30 अप्रैल की है. मोटर साइकिल के धक्के से इंदर नाथ महतो के 8 वर्षीय पुत्र सत्यम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. 5 मई को बड़कागॉव -हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के आगे कोयला लदे वाहन ने एक मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया.

* पिछले 3 वर्षों से बायपास रोड बनाने की हो रही मांग

सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत को देखते हुए 3 वर्षों से कोयला की ढुलाई के लिए अलग बाईपास रोड बनाने की मांग हो रही है. लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. यहां तक की तकरीबन 8 माह पहले केरेडारी प्रखंड में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बाईपास रोड छह माह में बना देने की बात कही थी, परंतु अब तक योजना धरातल पर नहीं उतर पायी.

* आम्रपाली की हाईवा का आवागमन वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं होगी :उपायुक्त

ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा के द्वारा बहुत बड़ी और कड़ी निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि टंडवा से केरेडारी भाया बड़कागांव हजारीबाग मार्ग पर आवागमन करने वाली आम्रपाली की कोयला हाईवा फिलहाल बंद रहेगी. इस बाबत उपायुक्त ने बड़कागांव प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि आदेश को पूर्ण रूप से अमल में लाया जाए और दुर्घटना को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें