19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही के परियोजना बालिका उवि बूथ पर वोटरों में उत्साह

बरही : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विस के बरही परियोजना बालिका उवि में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. बूथ 328 में मतदातओं की संख्या 778 थी. इनमें महिलाओं संख्या 367 थी. बूथ 329 में कुल मतदाता 831 में महिला मतदाता 384 थीं. इन दोनों केंद्रों का वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. […]

बरही : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विस के बरही परियोजना बालिका उवि में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. बूथ 328 में मतदातओं की संख्या 778 थी. इनमें महिलाओं संख्या 367 थी. बूथ 329 में कुल मतदाता 831 में महिला मतदाता 384 थीं. इन दोनों केंद्रों का वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी.

सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी थी. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. दोनों बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. कई मतदाताओं को मतदान पर्ची नहीं मिल पाये थे. इस कारण उन्हें वोट डालने में बड़ी परेशानी हुई. मतदान केंद्र पर मौजूद एक कार्यकर्ता मो शोएब अख्तर ने नेट से पर्ची निकाल कर मतदाताओं को उपलब्ध कराया, तब वे मतदान कर पाये. उसके इस योगदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी ने शोएब को इनाम के तौर पर चुनाव आयोगवाली गंजी प्रदान की.

चार बजे मतदान समाप्त होने तक बूथ 328 में 63 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 778 मतदाताओं में 246 महिला व 247 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं बूथ 329 में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 259 पुरुष व 229 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 831 थी. मतदान बिल्कुल ही शांति पूर्वक हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें