हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी, सांसद, विधायक, व्यवसायी एवं सभी प्रबुद्ध लोगों ने मतदान किया. डीसी रविशंकर शुक्ला समेत उनकी पत्नी नेहा अरोड़ा (आइएएस), डीआइजी पंकज कंबोज ने मत्स्य विभाग मतदान केंद्र में मतदान किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, नीलिमा सिन्हा, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल, निशा जायसवाल, कांग्रेस नेता शिवलाल महतो समेत सभी नेताओं ने भी मतदान किया.
मुक्ता नूरी में था वोट को लेकर उत्साह : अमेरिका के केलिफोर्निया से मुक्ता नूरी वोट देने हजारीबाग पहुंची थीं. उन्होंने शहर के बूथ नंबर 282 प्राथमिक विद्यालय दीपूगढ़ा में मतदान किया. उन्होंने कहा कि अपने देश के लोकतंत्र पर हमें गर्व है. वोट देकर मैं काफी गौरवांवित महसूस कर रही हूं.
बंगलुरु से पहुंची थीं वोट देने : बंगलुरु से सिस्टर उषा किरण वोट देने हजारीबाग पहुंची थीं. मतदान केंद्र 307 संत रोबर्ट बालक मवि में मतदान किया. मतदान सबसे जरूरी है, इसलिए हमलोग सारा काम छोड़ कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने आये.